आतंकवाद विरोध दिवस पर पुलिस ने ली शपथ

 गुन्नौर हर साल 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस बार यह दिवस कोरोना वायरस महामारी के बीच मनाया जा रहा है। गुरुवार को गुन्नौर कोतवाली में आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मियों को अपने कार्य के प्रति निष्ठा व समाज में शांति सदभाव कायम रखने के लिए जवानों को सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए शपथ दिलाई गई। आतंकवाद विरोधी दिवस पर सीओ केके सरोज ने पुलिसकर्मियों को आतंकवाद के विरुद्ध डटकर मुकाबला करने की शपथ दिलाई। कोतवाल प्रवीण सोलंकी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद 1992 में भारत सरकार ने प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया था। तभी से समस्त पुलिसकर्मियों को आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने जाति धर्म व भेदभाव से हटकर अपने कार्य को अंजाम देने की शपथ दिलाई जाती है। इस दौरान सीओ डॉक्टर केके सरोज, कोतवाल प्रवीण सोलंकी,एस एस आई राकेश कुमार, एस आई दीपक राणा,एस आई रामकुमार अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। क राणा,एस


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,