आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले -दीपेन्द्र यादव

गुन्नौर ,  उपजिलाधिकारी श्री दीपेन्द्र यादव गुन्नौर द्वारा गठित मौहल्ला निगरानी समिति के अध्यक्षो के साथ सोशल डिस्टेंसिन के नियमों का पालन कर नगर पंचायत गुन्नौर के सभागार कक्ष में मीटिंग का आयोजन किया गया। श्री अशोक कुमार लिपिक नगर पंचायत गुन्नौर द्वारा निगरानी समिति कार्य दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक सभी को अवगत कराया जिसमें बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति बाहर कहीं अन्य राज्य से आपके मुहल्ले,नगर में आया हो तो उसकी सूचना तत्काल नगर पंचायत में अवगत कराएंगे, तथा अपने आस पड़ोस के आम जनमानस को सूचित करें कि आवश्यक कार्य होने उपरान्त ही अपने घरों से बाहर निकले और बाहर निकलते समय मास्क या रूमाल आदि से अपना मुँह अवश्य ढकें और घर में घुसने से पूर्व अपने हाथों को अच्छी तरह पानी से साफ करें, एवं साथ ही अवगत कराया कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशो नियमों का पालन करें । मीटिंग कक्ष में चेयरमेन पति श्री आरिफ अली एडवोकेट, समस्त सभासद गण नगर पंचायत गुन्नौर, आशा, आगनवाड़ी,उचित दर विक्रेता गुन्नौर, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,