आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए नंगल डैम-चंगसारी स्टेशन के मध्य विशेष पार्सल रेलगाड़ी का संचालन

देश की एकता एवं अखंडता का प्रतीक भारतीय रेल ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए निम्नलिखित पार्सल विशेष रेलगाड़ी जो कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल से होकर आवागमन करेंगी जिसका विवरण निम्नवत है:-


00466  नंगल डैम-चंगसारी  स्टेशन  पार्सल  रेलगाड़ी


 


      नंगल डैम-चंगसारी स्टेशन के मध्य पार्सल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.05.20 को नंगल डैम स्टेशन से दिन में 12:00 बजे प्रस्थान करेगी एवं अपनी यात्रा के दूसरे दिन दिनांक 04.05.20 को लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय  मध्य रात्रि 01:05 बजे पर होगा व प्रस्थान  समय 01:15 बजे पर रहेगा | यह ट्रेन अपनी यात्रा के  तीसरे दिन दिनांक 05.05.20 को प्रातः 05:00 बजे चंगसारी स्टेशन पर पहुँचेगी| यह पार्सल रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला कैंट जं,सहारनपुर,मुरादाबाद,लखनऊ,गोरखपुर,छपरा,बरौनी जं,कटिहार जं, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशनो पर रुकेगी |  


 


उपरोक्त पार्सल ट्रेन में स्थानीय व्यापारी, व्यावसायिक संगठन, व्यावसायिक  प्रतिष्ठान एवं अन्य व्यापारी वर्ग के लोग अपने सामान तथा आवश्यक सामग्री को अपने वांछित स्थानों तक प्रेषित कर सकते हैं । इन पार्सल विशेष ट्रेनों का प्रमुख उद्देश्य जन मानस को संपूर्ण देश में निर्धारित स्टेशनों तक आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति को यथासमय उपलब्ध कराना है। इस संबंध में  स्थानीय व्यापारी , औद्योगिक प्रतिष्ठान एवम् व्यापारिक केंद्र अपनी आवश्यक सामग्री के परिवहन की सुविधा हेतु  मंडल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री ए. के. पाण्डेय  मो०-9794833952 व वाणिज्य नियंत्रण, मण्डल कार्यालय , लखनऊ मो०9794834924 एवम् श्री पी.के. ओझा, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक,लखनऊ 9794833988  के द्वारा संपर्क कर वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


 


                                                                                                               


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?