अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर अलर्ट नजर आए

 


 अमरोहा/गजरौला नगर पालिका परिषद का ऑड-इवन से दकानें खलने का सिस्टम सिर्फ एक ही दिन चल पाया। गुरुवार को की निचलण बाजार खुलने में फिर से बदलाव . किया गया है। अब एक दिन लेफ्ट तो दूसरे दिन राइट साइड की दुकान खोली जाएंगी। गुरुवार को राइट साइड की दुकानें खुलीं। सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। एसडीएम शशांक चैधरी ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। गुरुवार को शहर के बाजार में दुकानें खुलने को लेकर एक बार फिर से फेरबदल किया गया। एसडीएम के आदेश पर शहर में लेफ्ट-राइट सिस्टम से दुकानें खोलने की व्यवस्था की गई है। गुरुवार सुबह आठ बजे राइट साइड की दुकानें खुली, जबकि लेफ्ट साइड की दकानें बंद रही। एसडीएम ने दुकानदारों से ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने व बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देने की अपील की। दुकान पर सैनिटाइजर रखते हुए उसका प्रयोग करवाने पर जोर दिया। प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने एनाउंसमेंट कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर अलर्ट नजर आए एसडीएम ने नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?