अलग अंदाज: पुलिस अधीक्षक ने दी श्रमिकों के बच्चों को सेना की ड्रेस

बच्चों ने ज्ञापित किया धन्यवाद


 

ललितपुर। 

पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम वेग ललितपुर जनपद में कुछ अलग ही अंदाज में काम कर रहें हैं। सबके दिलों में राज करने वाले पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम वेग किसी न किसी नेक कार्य को कर वे चर्चाओं में छा जाते हैं। ऐसा ही नेक कार्य उन्होंने प्रवासी बच्चों के साथ किया। जनपद में 

प्रवासी श्रमिक अन्य राज्यों से पैदल व अन्य साधन से निरंतर आ रहे हैं। जनपद में रुके हुए श्रमिकों को सोमवार को ललितपुर से गोरखपुर के लिए रवाना करते समय पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बेग ने  श्रमिको के साथ कुछ बच्चे भी देखे। पुलिस अधीक्षक ने श्रमिकों के बच्चों को पुलिस व भारतीय सेना की वर्दी की ड्रेस दी वर्दी की ड्रेस देखते ही बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे खुश होकर तुरंत ही ट्रेन के डिब्बे में वर्दी पहनकर वापस आये। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. बेग ने बच्चों को पुलिस व भारतीय सेना में सम्मिलित होने के लिए बच्चों को प्रेरणा दी । सभी बच्चों ने उनकी सीख को अपनाने का पुलिस अधीक्षक से वादा किया और कहा कि बड़े होकर हम पुलिस व भारतीय सेना में सम्मिलित होंगे। बच्चों ने पुलिस अधीक्षक को जय हिंद बोलकर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?