अपील: सभी जनपदवासी भारत सरकार द्वारा विकसित किये गए आरोग्य सेतु एप को करें डाउनलोड

 

* कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है आरोग्य सेतु एप्प

 

ललितपुर।

जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि सभी जनपदवासी भारत सरकार द्वारा विकसित किये गए आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें। कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु के नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप का विकास किया गया है, जोकि कोरोना (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नंम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट जारी करता है। उक्त मोबाइल ऐप दोनों तरह के मोबाइल आपरेटिंग साफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है। ध्यान रहे कि भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक एप ही इनस्टॉल करें।

 

उक्त विशिष्टताओं के अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेन्टर की सूची भी उपलब्ध करायी जाती है। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है। इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है। 

 

इस एप के इंस्टाल व उपयोग की विधि निम्नलिखित है। 1. आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करे : आरोग्य सेतु एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर के जरिये सर्च करके डाउनलोड/इंसटॉल किया जा सकता है। 2. एप को खोले और अपनी पसंद की भाषा चुने : अंग्रेजी और हिंदी समेत आरोग्य सेतु एप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, इंस्टॉल करने के बाद एप को खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा को चुने तथा नेक्स्ट बटन दबायें। 3. नया पेज प्रदर्शित होगा :- इनफॉर्मेशन पेज को ध्यान में पढ़े और (रजिस्टर करें) पर टैब करे। 4. ब्लूटूथ व जी०पी०एस-चालू होना आवश्यक है :- आरोग्य सेतु एप को ब्लूटूथ और जीपीएस डेटा की जरूरत पड़ेगी द्य एप को काम करने के लिए इसकी अनुमति दें। आरोग्य सेतु कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है और बताता है कि आप कोरोना के जोखिम के दायरे में है या नहीं। अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें :- एप तभी काम करता है जब आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करते है और ओटीपी से उसे वेरिफाई करते हैं। 5. खतरा कैसे देखें? एप पर पुनः टेस्ट करें अथवा स्व परिक्षण को प्रेस करें। इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े कुछ सवाल किए जाएंगें। इस परिक्षण के पश्चात् एप आपके जोखिम के स्तर को दिखाता है। यह भी सुझाव देता है कि आपको क्या करना चाहिए द्य अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि आप सुरक्षित है तो कोई खतरा नहीं है। कोरोना से बचने के लिए आपको सोशल हिस्टेसिंग को बनाए रखना चाहिए और घर पर रहना चाहिए 6. अपने स्वास्थ्य का आंकलन भी दे सकते हैं :- आरोग्य सेतु एप पर आप श्सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर एप चौट, विंडो खोल देगा। इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े कुछ सवाल किए जाएंगे।

 

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रचार माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए समस्त विभागों के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों के साथ ही औद्योगिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संस्थाओं से अधिकाधिक संख्या में इस ऐप को डाउनलोड कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक व्यक्ति स्वयं आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करे और एक अन्य निकटस्थ मित्र अथवा सहयोगी को एप डाउनलोड करवाये, इससे श्रृंखलाबद्ध तरीके से जनपद के समस्त नागरिकों को एप डाउनलोड कराया जा सकेगा।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?