बाहर से आये लोग रहें होम क़वारन्टीन, अन्यथा होगी कार्यवाही


मौदहा। हमीरपुर।13 मई,  कस्बा मौदहा के रागौल पश्चिमी वार्ड16 के सभासद दीपचन्द साहू ने बुधवार को यहीं के प्राथमिक विद्यालय में कोरोना वायरस से बचाव व बाहर से आये हुए लोगों की जानकारी को लेकर बनाई गयी निगरानी समिति की बैठक आयोजित की, जिसमें समिति के अध्यक्ष वार्ड सभासद दीपचन्द साहू ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी से उनके विचार आमंत्रित किये, अंत में उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि वार्ड में जो भी व्यक्ति इस दौरान बाहर के क्षेत्रों से आये हैं उन पर निगरानी रखी जाए, यह सुनिश्चित किया जाए कि उस व्यक्ति कि जांच हुई है कि नहीं, उसको क़वारन्टीन रखा गया है कि नहीं, यदि वह होम क़वारन्टीन में है तो वह कहीं किसी से मिलता तो नहीं है। इन सभी बातों को ध्यान में रख कर ही अपने वार्ड को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है। वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से हल्का इंचार्ज बनाये गए इस समिति के सदस्य विपिन कुमार ने कहा की यदि कोई व्यक्ति जो बाहर से आया है और होम क़वारन्टीन नहीं रह रहा या कोई व्यक्ति अभद्रता कर रहा है तो मुझे बताएं मैं उस व्यक्ति पर कार्यवाही करूँगा, इस मौके पर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेशमा बानो, आशाबहु संगीता देवी, सफाई प्रभारी दौलतराम, ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?