बाहर से लौटे कोरेण्टाइन सेंटर में ठहरे मजदूरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

कोरेण्टाइन सेंटर में अधिकारी, कर्मचारियों सभी का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

* स्वास्थ्य परीक्षण में मजदूरों की जांच रिपोर्ट निकली सामान्य

* बीडीओ, तहसीलदार, बीयूई ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

* कोरेण्टाइन सेन्टर में ड्यूटी में लगे स्टाफ को मास्क किया गया वितरण


 

ललितपुर।

कोबिड19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लोगों को जागरूक कर रहें हैं। शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह भी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक कर रहें हैं। कोरोना वायरस से बचने हेतु निरन्तर सावधानी बरतने की अपील कर रहें हैं। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु  लोगों से अपील कर रहें हैं कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें, तथा अपने घरों में सुरक्षित रहकर वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावधानी बरतें। किसी भी तरह से लोग लापरवाही न बरतें तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लॉक डाउन जैसे महत्वपूर्ण निर्णय में  सरकार का पूरा साथ दें, उसका पालन करें। कहा कि लॉक डाउन का पालन करते हुए आप अपने घरों में रहें स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें। बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के घर के बाहर न निकलें। छोटी सी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है इसलिए कोरोना वायरस को हराने की मुहिम में साथ देकर कोरोना वायरस की लड़ाई में सभी लोग सहायक बनें।

 

मड़ावरा में सरस्वती मंदिर महाविद्यालय में बनाये गए कोरेण्टाइन सेंटर में प्रतिदिन बाहर से लौटने वाले मजदूर जो सेंटर में कोरेण्टाइन हेतु रोके गए हैं उनका चिकित्सकीय परीक्षण चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विशाल पाठक के निर्देशन में स्वास्थ्य टीम प्रथम चिकित्सा अधिकारी

डॉक्टर हरिओम शर्मा, देवेन्द्र यादव सीएचओ, हरेन्द्र कुमार हाइजोनिस्ट द्वारा चिकित्सकीय स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  स्वास्थ्य टीम द्वतीय डॉक्टर प्रदीप वर्मा, हेमन्त सीएचओ, राजलाल द्वारा सौरई स्थित कोरेण्टाइन सेंटर में मजदूरों का स्वास्थ्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा अधिकारी

डॉक्टर हरिओम शर्मा ने मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद बताया कि थर्मल स्कैनर मशीन द्वारा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। कोरेण्टाइन सेंटर में रुके मजदूरों की स्वास्थ्य  सामान्य है।

 

कोरेण्टाइन सेन्टर सरस्वती मंदिर महाविद्यालय मड़ावरा में भोजन व्यवस्था का जायजा खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार, तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा, सहायक विकास अधिकारी आलोक दुवे ने लिये। भोजन ठीक से तथा समय पर बने इसके लिये उन्होंने रसोइयों से भी बातचीत की। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सहायक विकास अधिकारी आलोक दुवे ने कोरेण्टाइन सेंटर में ड्यूटी में तैनात स्टाफ के लिये मास्क वितरित किया। 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?