बाजार में भीड़ होने के कारण प्रसाशन ने सख्ती के साथ बंद कराई दूकानें


मौदहा।हमीरपुर।कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए शासन प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी थी मगर लॉक डाउन 3 के बाद प्रशासन ने व्यापारियों को ढील देते हुए नियम कानून का पालन करते हुए  डे प्लान निर्धारित कर दुकानें खोलने की अनुमति दी थी मगर मौदहा कस्बे सहित आसपास के कस्बों में एक दम से सभी दुकानें एक साथ खुलने लगी जिससे भीड़ सड़कों पर उतर आई और सड़कों पर आम दिनों की तरह जाम लगने लगा और ऐसा प्रतीत होने लगा जैसे कोरोना वायरस भारत छोड़ कर चाइना चला गया हो। लगातार सड़कों व मुहल्लों में जमा हो रही भीड़ को समाचार पत्रों के माध्यम से कई बार सड़कों में लगे जाम की फ़ोटो व खबरें छपने के बाद आज कस्बे में पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डे सहित कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बाजार में जाकर  प्रशासन द्वारा जारी डे प्लान के मुताबिक बाजार खुला न होने व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सख्ती के साथ दुकानें बंद करवाते हुए दिखाई दिए।जिससे आमजनमानस ने राहत की सांस ली है। बताते चलें की हमीरपुर जिला अभी भी ग्रीन ज़ोन में है मगर जिले की सीमाओं से जुड़े जिले बाँदा, महोबा, जालौन, कानपुर कोरोना संक्रमित हैं अगर प्रसाशन सख्ती के साथ जिले में कार्यवाही नही करता तो जिले को भी संक्रमित होने से कोई रोक नही सकता और हमीरपुर भी जल्दी ही ओरेंज या रेड जोन में आ सकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?