बरहज थाना के पास कच्ची शराब पीने गए युवक की नदी में डूबने से दर्दनाक मृत्यु| दूसरा इसका साथी कहीं लापता

जनता के विरोध पर कच्ची शराब विक्रेता शराब सहित गिरफ्तार|

 


 देवरिया, बरहज के पटेल नगर मध्य निवासी अशोक साहनी पुत्र_ स्व. खदेरू साहनी की जहरीली शराब पीने के उपरांत हालात बिगड़ने से नदी में डूबकर हुई मौत से आक्रोशित जनता ने भूसी घाट पटेल नगर में लाश के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया एवं पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगाए|

 विदित हो कि मृतक अशोक साहनी विगत दिन लगभग 2:00 बजे घाघरा नदी के मध्य में  पडे रेत पर  सुभाष नाटे द्वारा बेची जा रही कच्ची दारू की दुकान पर शराब पीने गया था| तब से वापस नहीं लौटा| मृतक के परिजन देर रात तक मृतक का खोजबीन करते रहे देर रात तक सुराग न मिलने पर थक हार कर सो गए |सुबह तड़के नदी में मछली मारने गए मछुआरों ने अशोक साहनी की लाश को नदी में पाया जिसे खींचकर भूसी घाट पर लाया गया | यह खबर सुनते ही मोहल्लेवासियों में तहलका एवं कोहराम मच गया| देखते ही देखते हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष की भीड़ जुट गई मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे इस्पेक्टर अनिल पांडे व एस.आई. राम प्रकाश राय हालात संभालने में विफल रहे| जनता लाश को न उठाने देने की जिद पर अड़ी रही तथा एसपी को आने की मांग करते हुए  मृतक के परिजन लाश से लिपटकर लाश को पकड़े रहे| मौके की नजाकत को भाप कर एसडीएम बरहज गजेंद्र कुमार पहुंचे|  समाजवादी नेता गोपाल निषाद तथा फूलन सेना के जिला अध्यक्ष राजेश निषाद के प्रयास तथा एसडीएम के द्वारा मृतक के परिजनों को राष्ट्रीय परिवारिक लाभ एवं अन्य सरकारी सहायता के आश्वासन पर जनता ने पंचनामा बनने दिया 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,