बटाई की जमीन को लेकर हुए विवाद में पत्नी और पुत्र के सामने एक की हत्या

पुलिस अधीक्षक ने किया मौका मुआवना, पीड़ितों की सुरक्षा को दिए  निर्देश


ललितपुर।
ललितपुर जिले के थाना सौजना के गांव बंगरुआ में बीती शाम बटाई की जमीन को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की डंडों से मार-मार कर पत्नी और उसके पुत्र के सामने हत्या कर दी गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बंगरुआ में प्रभु दयाल ने गांव के ही किसी व्यक्ति की जमीन बटाई पर ले ली थी, पूर्व में वह जमीन विपक्षियों ने बटाई पर ली थी। इस वर्ष भी जमीन प्रभु दयाल ने ले ली इसी को लेकर विपक्षी उससे रंजिश मानने लगे। इसी को लेकर बीती शाम विपक्षियों ने लाठी डण्डों से पीटकर उसकी हत्या कर दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?