बेसिक शिक्षा विभाग के नन्हे मुन्हे स्काउट और गाइड का कौशल और देश भावना प्रदर्शित हो रही


हमीरपुर : 17 मई। स्काउट और गाइड बेसिक शिक्षा विभाग  के निर्देशन में जिला स्काउट मास्टर (बेसिक शिक्षा) हमीरपुर के निर्देशन में उनके स्काउट दलों व विद्यालय के स्काउट और गाइड द्वारा लगातार जिला मास्क बैक में जमा करने के लिए अपने अपने घर में रह कर लाक डाउन का पालन करने और कराने के साथ ही मास्क बैक में सहयोग करने के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के नन्हे मुन्हे स्काउट और गाइड का कौशल और देश भावना प्रदर्शित हो रही है।

 पूरे विश्व के साथ ही भारतवर्ष में भी चल रही कोरोना वायरस (कोविड - 19)  महामारी के बीच जनपद हमीरपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम  सरोज वर्मा के आवाहन पर जिला सचिव / जिला स्काउट मास्टर हमीरपुर अकबर अली ने अपने स्काउट और गाइड दल के सदस्यों के साथ आव्हान किया कि गरीब मजदूर एवं निम्न वर्ग के व्यक्तियों को इस महामारी से बचाने के लिए स्काउट गाइड के तत्वावधान में एक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए और जनपद स्तर पर मार्क्स बैंक का गठन कर जो कि कोई व्यक्ति, संस्था, शिक्षक, शिक्षिका एवं स्काउट गाइड के सदस्य लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंट के साथ अपने-अपने घरों में मास्क तैयार करें और उनको सूचित करें जिससे कि उनके तैयार किए हुए मास्क एकत्र कर जिला मास्क बैंक में जमा किए जाएंगें और समय-समय पर जनपद के जिला प्रशासन एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ ही तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जिस सदस्य द्वारा अथवा संस्था द्वारा जनपद बैंक में मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे उनकी सूची तैयार कर सहयोग हेतु कोरोना वारियर्स के रूप में जिला स्तर पर रखी जाएगी तथा लाक डाउन के पश्चात उनको जिला स्तर से सम्मानित भी किया जाएगा। जिला सचिव स्काउट  श्री अली ने बताया कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी से हमें और हमारे समाज को बहुत लंबे समय तक संघर्ष करना है तथा अपने आप को बचाए रखते हुए सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देश एवं सुझावों का पालन करते हुए समाज को जागरूक करने के साथ ही अपने परिवार एवं पास पड़ोस तथा जनपद को इस वायरस से बचाए रखने में सहयोग भी प्रदान करना है। इसी उद्देश्य देश का साथ देने के लिए वारियर्स के रूप में स्काउट गाइड के सदस्य पूरे जनपद में अपने-अपने क्षेत्र ग्राम पंचायत, विकास खंड एवं नगर मुख्यालय में जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत को सहयोग देते हुए जागरूकता स्कॉउट गाइड मास्क बनाकर जिला प्रसासन व,बीपीको व  कार्यक्रम चला रहे हैं एवं घर में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए हस्त निर्मित मास्क तैयार कर रहे हैं जोकि जिला स्काउट मास्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जनपद में स्थापित मास्क बैंक में उपलब्ध कराए जाएंगे तथा एकत्रित मास्क जिला स्तर पर जिला प्रशासन एवं तहसील स्तर पर तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर रुके हुए बाहर से आने वाले मजदूर एवं गरीब परिवारों को निशुल्क स्काउट गाइड के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस कार्य में जनपद के उच्च शिक्षा के रोवर रेंजर माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट एवं गाइड तथा कब एवं बुलबुल के बच्चों के साथ जिला स्काउट मास्टर स्वयं भी मास्क तैयार कर रहे हैं। उनके इस कार्य में विभिन्न संस्था, संगठन एवं संभ्रांत नागरिकों ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर श्री अली ने बताया कि भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक देश के लिए कुछ न कुछ करने को तैयार रहता है जैसा  कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वदेशी वस्त्र उपलब्ध कराने के लिए स्वयं चरखा उठाया और खादी के वस्त्र निर्माण कर भारत वासियों को एक संदेश दिया अगर हम उन महान विभूतियों का ही अनुसरण करें और इस महामारी के समय अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के आवाहन पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए हस्तनिर्मित मास्क समाज के प्रत्येक उस व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करें जो पैसे खर्च कर मास्क नहीं खरीद सकता यह भी एक देश सेवा की भावना होगी साथ ही उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड का प्रत्येक सदस्य अपने परिवार आस-पड़ोस एवं समाज को शासन के आवाहन पर आरोग्य सेतु ऐप अपने-अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने और करवाने का बीड़ा उठाए हुए है स्काउट गाइड का यह कार्य अनुकरणीय सराहनीय एवं देश हित में एक योगदान है। इस कार्य में श्री अली जिला सचिव के साथ ही राजकरन, शुभम, किरन, विकास, मुकेश, शशि, सत्येन्द्र एवं अयान अली इत्यादि स्काउट और गाइड सहयोग दे रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?