भाजपा चित्रकूट के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवैध खनन कर रहे माफिया पर कार्यवाही की मांग
अवैध खनन कार्य में स्थानीय खनन अधिकारीयों के बीच माफिया की सांठगांठ
चित्रकूट , भारतीय जनता पार्टी चित्रकूट के अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि जनपद में कुछ माफिया अवैध रूप से खनन कार्य कर रहे हैं। इस खनन कार्य में स्थानीय खनन अधिकारीयों के बीच सांठगांठ है जिसके कारण खनन को प्रोत्साहित कर रहे हैं। प्रतिदिन अवैध रूप से बड़ी संख्या में खनन का कार्य हो रहा है , बड़ी संख्या में सरकारी राजस्व की क्षति पहुंच रही है। श्री खरे ने आरोप लगाया है कि लाक डाउन की आड़ में जब सारे अधिकारी लोगों का मदद देने और लाक डाउन का पालन कराने के लिए लगे हुए हैं। इस बीच में खनन माफिया और खनन अधिकारी की मिलीभगत से बड़ी संख्या में रेत बालू का खनन अवैध रूप से किया जा रहा है। श्री चंद्र प्रकाश खरे ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इस अवैध खनन की शिकायत जब जिलाधिकारी से की तो जिलाधिकारी ने तुरंत ही खनन अधिकारी को बुलाकर छापा मारने का आदेश दिया। छापा मारने के लिए जब भी घटनास्थल पर खनन अधिकारी पहुंचे तो वहां से खनन माफिया भाग चुके थे, लेकिन वहां पर कुछ मशीन पोकलेन मशीन जैसे सामान बरामद हुए। इससे यह सिद्ध हो गया है कि खनन माफिया कैसे भाग गये।छापा की सूचना अधिकारियों ने उनकोदे दी थी जिसके कारण छापा के पूर्वी भाग गए और बड़ी संख्या में वाहन भी ले गए। श्री चंद्र प्रकाश करे ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि चित्रकूट जनपद में हो रहे अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि अवैध रूप से खनन करने वालों पर लगाम लग सके।