बिना मास्क लगाए घर से निकले तो कार्रवाई तय : एसडीएम

बिना मास्क लगाए घर से निकले तो कार्रवाई तय : एसडीएम


गुन्नौर। बुधवार को आयोजित बैठक में उप जिला अधिकारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन कोरोना के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है। वहीं डाक्टर और अन्य कोरोना योद्धा लोगों की सुरक्षा में दिन रात जुटे हुए हैं। लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किराना, दूध, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल, क्लीनिक, स्टेशनरी, मोटर मकैनिक ,मोबाइल शॉप व कपड़े आदि की दुकानें सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक ही खोली जाएंगी। इस मौके पर एसडीएम दीपेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी डा. कृष्णकांत सरोज, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी, अधिशासी अभियंता शिवलाल राम, पूर्ति निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, सीडीपीओ आशीष कुमार, गुन्नौर चेयरमैन पति आरिफ अली, चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन कक्के, चिकित्सा अधीक्षक डा. शिशुपाल सिंह, राकेश कुमार गुप्ता, डा. दीपक यादव, मणिकांत गुप्ता आदि रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?