बिना शेड्यूल खुली दकानों को कराया बंद
चन्दौसी कोरोना से बचाव को पूरे देश में लाकडाउन है। जिसके चलते लोग शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का पलान नहीं कर रहे हैं। जिसका जब मन किया बाजार में जाकर अपनी दुकान खोल ली। शनिवार को भी चन्दौसी में बिना अनुमति वाले दिन खुली दुकानों को पुलिस ने बंद कराया। साथ ही उन्हें हिदायत दी कि दोबारा बिना अनुमति वाले दिन दुकानें खोलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई से बाजार में अफरा तफरी मच गई। प्रशासन की ओर से दुकानदारों को सशर्त दुकानें खोलने की अनमुति दी गई है। साथ ही उनके लिए दिन भी निर्धारित किए गए हैं। लेकिन दुकानदार खोलने काकानदारों को प्रशासन नियमों को ठेंगा दिखाते हुए अपनी मर्जी से प्रतिदिन दुकानें खोल रहे । कुछ लोग तो पूरी दुकान लगा लेते हैं। जबकि कुछ चोरी छिपे बिक्री करते हैं। शनिवार को किसी ने प्रतिबंधित दुकानें खुली होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएसआई अनिल कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बाजार में प्रतिबंधित दुकाने खुली हुई हैंजिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल दुकानदारों के प्रतिष्ठान बंद कराए। साथ ही दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि दोबारा बिना शेड्यूल के दुकानें खुली मिलने पर उनके खिलाफ लाकडाउन के नियमों का उलंघन करने का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।