चार दिन बाद जंगल में मिला युवती का शव,पुलिस ने मामले का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर 22 मई 2020। सदर कोतवाली क्षेत्र



हरदौल निषाद की 22 वर्षीया पुत्री ललिता चार दिन पूर्व अपने भाई के साथ बकरियां लेकर खेतों की ओर गयी थी। उसके भाई ने उसे घर वापस भेज दिया था। रास्ते में बालिका अचानक गायब हो गयी। घर वालों को पता चला तो चारो ओर तलाश की गयी मगर कहीं पता नहीं चल पाया। चार दिन बाद आज सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे जब बालिका का शव नाले के किनारे पड़े होने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो सदर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। तहकीकात की सूचना पर एसपी श्लोक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को निर्देश दे रखे थे। एसपी ने परिजनों से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि परिवॉर वालों की शंका पर आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे गहन पूछताछ की तो अतुल सिंह नामक युवक ने अपना जुर्म कबूल किया कि उसने ही लड़की की हत्या करके नाले के पास फेंक दिया था। युवक ने पुलिस को यह भी बताया कि लड़की उसके यहाँ ट्यूबवेल पर पानी पीने आई थी। दोनों लोग वहीं पर बैठ कर बातें करते रहे। लड़की को जब यह शंका हुई कि किसी ने उसे देख लिया है। यह भी कहा कि यदि कोई उसके देर से घर आने का कारण पूंछेगा तो वह यही कहेगी कि उसने उसे जबरदस्ती रोक रखा था। यह सुनकर वह घबरा गया और लड़की के दुपट्टे से ही उसको फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी और जंगल में शव फेंक दिया। युवक ने यह भी बताया कि पहले यह लड़की उससे मिलती जुलती रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा रेप के बाद हत्या किए जाने के शंका जताने पर कहा कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कुछ भी हो लड़की का अचानक गायब होना और चार दिन बाद उसका शव मिलने वाली घटना से उक्त गांव तथा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पोस्टमार्टम के बाद बलात्कार की पुष्टि हो पाती है या नहीं वक्त पर पता चलेगा। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर खून के निशान, लड़की का दुपट्टा बरामद हुआ है। घटना स्थल से उसका ट्यूबवेल 100-150 मीटर पर है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,