चंदौसी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दो मोहल्ले सील


 चंदौसी। चंदौसी के दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दो मोहल्लों को सील का हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। इन दोनों मुहल्लों के लोगों को पूरी तरह से घर में ही रहने को कहा गया है। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए मोहल्लों के रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। दोनों कोरोना पॉजिटिवों को टीएमयू में भर्ती कराया गया। संभल जनपद में शनिवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। इनमें से दो मामले चंदौसी के थे। उसके बाद नगर की दो मोहल्लों सुभाष रोड और आवास विकास को हॉटस्पॉट बना दिया है। दोनों मोहल्लों की गलियों को देर रात बल्लियां लगाकर सील कर दिया। नगर के फव्वारा चौक के पास स्थित चर्च से लेकर वीरेंद्र पेट्रोल पंप रायसत्ती के बीच में सुभाष रोड पर जितनी भी गलियां हैं सभी को सील कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग के वॉरियर्स वार्ड बॉय सुभाष रोड स्थित रायसती मौहल्ले का है, इसी मौहल्ले में भाजपा की राज्य मंत्री गुलाब देवी का आवास भी है। उनके आवास से चंद कदम की दूरी पर ही कोरोना वायरस के शिकार हुए मरीज को देर रात्रि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मुरादाबाद टीएमयू हॉस्पिटल में पहुंचा दिया है। इसके साथ ही पीड़ित के परिवार को क्वरंटाइन करा दिया गया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग को लेकर नगर में अपवाहों का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है जब दो दिन पहले कोरोना मरीज का सैंपल लिया गया तो उसे कोरेंटाइन क्यों नहीं किया गया। जबकि वह दो दिनों तक दोस्तों तथा संबंधियों से मिलता रहा तथा नगर में घूमता रहादूसरा मामला आवास विकास में रहने वाले एक पुलिकर्मी का है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,