चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज केजीएमयू के शताब्दी हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण

सर्विस प्रोवाइडर को फटकार लगाते हुए उस पर लगाया 10 हजार रूपए का जुर्माना


 

लखनऊ: 19 मई, 2020 ,प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज  केजीएमयू के शताब्दी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शौचालय एवं अन्य जगहों पर गंदगी देख काफी नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई का पूरी सजगत से करने का निर्देश दिया। उन्होंने सर्विस प्रोवाइडर को फटकार लगाते हुए उस पर पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। वह वहां भर्ती मरीजों से भी मिले और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। 

          श्री खन्ना ने हॉस्पिटल प्रबंधन को साफ सफाई एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इलाज के साथ-साथ चिकित्सालय में स्वच्छता अति महत्वपूर्ण है क्योंकि गंदगी और बीमारी का सीधा संबंध होता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?