चिकित्सा विभाग में संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारियों का हुआ स्थानान्तरण

लखनऊ-26 मई 2020 

      प्रदेश के विविध चिकित्साधिकारियों को तात्कालिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत जनहित में स्थानान्तरित करते हुए नवीन तैनाती दी गई है। सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग वी0 हेकाली झिमोमी ने जानकारी दी है कि बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 राकेश कुमार को विशेष कार्याधिकारी जौनपुर, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर, डा0 अरविन्द कुमार गर्ग को विशेष कार्याधिकारी एटा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बरेली मण्डल, बरेली, डा0 सूर्यप्रकाश अग्रवाल को विशेष कार्याधिकारी फतेहपुर के पद पर स्थानान्तरित करते हुए नवीन तैनाती दी गई है। वी. हेकाली झिमोमी ने जानकारी दी है कि विशेष कार्याधिकारी पद पर दी गई नवीन तैनाती पर ये अधिकारी सम्बन्धित जिलों पर तैनात मुख्य चिकित्साधिकारियों के माह जून और जुलाई में सेवानिवृत्ति के पश्चात पदभार ग्रहण करेंगे। 

इसी क्रम में अन्य तबादलों की जानकारी देते हुए सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अवगत कराया है कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर डा0 रोचस्माति पाण्डेय को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बाराबंकी, डा0 संजीव कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर, गाजियाबाद के एम0एम0जी0 जिला चिकित्सालय में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 रवीन्द्र सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय एटा, नोएडा-गौतमबुद्धनगर में सम्बद्ध मुख्य कार्यपालय अधिकारी डा0 अनुराग भार्गव को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एम0एम0जी0 जिला चिकित्सालय गाजियाबाद तथा कानपुर नगर में मा0 कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय पर तैनात वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 शुभ्रान्शु कुमार शुक्ला को मेडिकल कालेज कानुपर नगर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनाती दी गई है। उन्होंने अवगत कराया है कि संयुक्त निदेशक ग्रेड के मुख्य चिकित्साधिकारी शाहजहाॅपुर डा0 राजीव कुमार गुप्ता को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बरेली तथा हरदोई जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 एम0पी0 गौतम को मुख्य चिकित्साधिकारी शाहजहाॅपुर में नवीन तैनाती दी गई है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हुए इन तबादलों के क्रम में डा0 दीपक ओहरी प्रधानाचार्य आर0एफ0पी0टी0सी0 आगरा सम्बद्ध अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर को प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनात किया गया है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,