COVID-19 के दौरान लाकडाउन के समय नौकरी से निकाला

नाईलैट (लखनऊ) कार्यदायी सस्था व्दारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर/ काल सेन्टर ऑपरेटर के पद पर कार्य करते आ रहे है। नाईलेट ने अपने लेटर दिनांक 15-04-2020 एवं 01/05/2020 के माध्यम से हम प्रार्थीगणो को नौकरी से निकालने की सूचना दी गई, हम प्रार्थिगणों कि सेवायें केवल 31/03/2020 को समाप्त कर दी गई है जिसके पश्चात् हम सभी प्रार्थीगणों ने दिनांक 22.04.2020, 23/04/2020, 27/04/2020 28/04/2020, 02/05/2020, 09/05/2020, 11/05/2020 एवं 17/05/2020 के माध्यम से लाकडाउन के प्रभावी रहने तक वेतन दिलवाने एवं सेवा विस्तार के संबंध में नाईलैट संस्था (लखनऊ) एवं कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया गया। परन्तु अभी तक उनके व्दारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई । वर्तमान समय में देश भर में लाकडाउन प्रभावी है इस समय हम प्रार्थीगण कोई अन्य काम भी नहीं कर पा रहे है। और परिवार के भरण-पोषण का दायित्व हम पर ही है हमारी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है तथा आय का मुख्य स्रोत केवल नौकरी ही है। COVID-19 के दौरान लाकडाउन के समय नौकरी से निकाला । माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार, नई दिल्ली माननीय श्रम मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली को इस अनुरोध के साथ पत्र भेज कर  कि वे अपने स्तर से नाईलैट संस्था (लखनऊ) एवं कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उक्त प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,