दा हादसे में ट्रक हेल्पर की मौत, आरोपी फरार

गुन्नौर बबराला-मुरादाबाद हाईवे पर स्थित वेयर हाउस के गेट सामने सोमवार को कांटे पर जल्दी तौल कराने के चक्कर में पीछे वाले ट्रक चालक ने आगे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें ट्रक से उतरा हेल्पर ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल का उपचार के लिएअस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोप ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना पर परिजनों कोहराम मच गया। जिला बदायूं के सहसवान थाना के मौहल्ला मोहम्मद पट्टी निवासी दानिश पुत्र अजमत यतीन 38 वर्षीय ट्रक पर रहकर हेल्पर का काम करता था। सोमवार को वह चालक नरेश कुमार के साथ ट्रक में लदी गेहूं लेकर तौल कराने पहुंचा। दोनों ट्रक ड्राइवर में जल्दी तोल करवाने की बहस हो गई। आगे वाले ट्रक को हेल्पर चला रहा था हेल्पर ने ट्रक को आगे खड़ा करके उतरा था तभी पीछे वाले ट्रक चालक ने ट्रक को बराबर से एक दम बढ़ा दियाइससे हेल्पर ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद ट्रक चालकों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को गुन्नौर सीएचसीपर भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैबबराला चौकी इंचार्ज रामकुमार ने बताया कि जल्दबाजी के चक्कर में ट्रक आपस में टकरा गए जिसमें एक हेल्पर की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। अतहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,