डबल मर्डर:तीसरा हत्यारोपी गिरफ्तार

 बहजोई कोतवाली बहजोई के चार दिन पहले सपा नेता और उसके बेटे के हत्या कांड के तीसरे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली पुलिस सपा नेता के दो हत्यारों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मनरेगा सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद में गांव के दबंगों ने सपा नेता और उसके वेटे को गोली मारकर हत्या कर दी थी। बहजोई कोतवाली के गांव फत्तेहपुर शमशोई में 19 मई को प्रधान कमलेश कुमारी द्वारा मनरेगा सड़क का निर्माण कराया जा रहा था सड़क डलवाने का कार्य प्रधान पति छोटेलाल दिवाकर देख रहे थे। गांव के लोग विरोध कर रहे थे इसी बात को लेकर विवाद होने लगा और दबंगो ने रायफलों से सपा नेता और उसके बेटे पर गोलियां चला दी जिससे सपा नेता छोटेलाल दिवाकर और उसके बेटे सुनील दिवाकर की मौके पर ही मौत हो गई। सपा नेता और उसके वेटे की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सपा नेता के छोटे बेटे की तहरीर पर छह नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनसे दो रायफल भी बरामद की गई थी। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह ने तीसरे हत्यारोपी गजेन्द्र शर्मा पुत्र भगवान सिंह शर्मा निवासी फत्तेहपुर शमशोई को गांव लहरावन मझौला जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?