दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा जेल

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुहेरा में रविवार देर रात महिला की दहेज के लिए हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। परिजनों ने आरोप है कि महिला को फंदे पर लटकाकर मारा है। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयभानपुर निवासी मेवाराम सिंह ने अपनी बेटी किरण देवी की शादी गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुहेरा निवासी कुमरपाल के साथ की थी। शादी के बाद से ही उसकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा था। लड़की के परिजनों ने मामले को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि आखिरकार दहेज लोभीओं ने महिला को मौत के घाट उतार ही दिया। मृतका के भाई प्रेमपाल सिंह ने बताया कि 2 महीने से कुंवर पाल मेरी बहन को लगातार पीट रहा था इसको लेकर मैंने अपनी 10 वर्षीय बेटी अंशु कुमारी वहां पर भेज दी थी कि किसी तरह मामला शांत हो जाए। लेकिन गुरुवार को दारू पीकर उसने मेरी बेटी एवं मेरी बहना दोनों को बुरी तरह से पीटा तो मैं वहां पहुंचा और वहां से मैं अपनी बेटी को घर वापस ले आया। मैंने अपनी बहन से कहा तो उसने उस टाइम आने के लिए मना कर दिया लेकिन दहेज लोभीयों ने मेरी बहन को पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव फंदे पर लटका दिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?