डीएम ने छानी सीएचसी का किया निरीक्षण

 *डीएम बोले: कोरेण्टाइन लोगों को दिया जाए पौष्टिक पूर्ण आहार*   


 हमीरपुर 22 मई 2020

   गत दिवस की देर शाम जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने छानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

  इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरेण्टाइन था उस वार्ड को अच्छी तरह से सेनेटाइज कर बेड आदि को विसंक्रमित किया जाय। उस वार्ड के मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्थाओं को देखा तथा सम्पूर्ण अस्पताल परिसर सहित शौचालय आदि को बेहतर तरीके से सफाई कर सेनेटाइज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में कोरेण्टीन लोगों को पौष्टिक व भरपेट आहार दिया जाय।  इस दौरान जिलाधिकारी ने किचेन आदि की भी व्यवस्था देखकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओपीडी तथा इमरजेंसी हॉस्पिटल सेवाओं के लिए अलग व्यवस्था बनाई जाए। कहा कि साफ सफाई आदि के लिए हॉस्पिटल में स्वीपर आदि की व्यवस्था की जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल में कोरेन्टीन लोगो से उपलब्ध कराए जा रहे भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की, जिस पर लोगों ने अच्छा और भरपेट भोजन दिए जाने की बात बताई।

   इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सचान तथा हॉस्पिटल के अन्य डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,