डीएम ने सुमेरपुर नगर के शेल्टर होम में कोरेनटाइन किए गए युवक की कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट आने पर सम्बन्धित युवक की गतिविधियों की पूरी जानकारी ली

हमीरपुर 25 मई 2020 डीएम ने सुमेरपुर नगर के श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के शेल्टर होम में कोरेनटाइन किए गए युवक की कोरोना पाज़िटिव रिपोर्ट आने पर सम्बन्धित युवक की गतिविधियों की पूरी जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने सतर्कता बरतते के निर्देश देते हुए सम्बन्धित कालेज को रेड जोन की सूची में डालने का सख्त कदम निर्णय लिया। इस कॉलेज में 18 प्रवासी रखे गए हैं। यहाँ पर संचालित एक कम्युनिटी किचिन को अलग स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी प्रवासियों के साथ ही कम्युनिटी किचिन के कर्मचारियों का भी सैम्पल लेने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दिए हैं। इस मौके पर उनके साथ एसपी श्लोक कुमार भी साथ थे। एसपी ने अभी अधीनस्थों को सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। इस पर सुमेरपुर पुलिस ने काफी सख्त रवैया अपनाते हुए मोटर साइकिल / बाइक में एक साथ दो लोगों और छोटे चार पहिया वाहन में एक साथ चार लोगों को नहीं चलने दिया। पुलिस ने बाजार में भीड़ को तितर-बितर करने में कोई कसर नहीं रखी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,