धारदार हथियारों से युवक की हत्या

परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


 संभल/बहजोई


थाना क्षेत्र के गांव कैलमुड़ी बीती रात कुछ लोगों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया और फरार हो गए। मंगलवार की सुबह युवक का शव गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर जंगल में पेड़ पर लटका मिला। हत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गयासूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव कैलमुड़ी मोहरपाल के बेटे सुशील का अपने ही गांव की युवती पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चला रहा था। जबकि सुशील का रिश्ता रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पवसरा निवासी एक लड़की से सात माह पहले हो गया था। सोमवार को युवक की शादी की पीली चिट्ठी आई थी। पीली चिट्ठी में 15 जनू को शादी होने का दिन शुभ लिखा था। लेकिन युवक की शादी की पीली चिट्ठी आने के बाद ही युवक की कुछ लोगों धारदार हथियार से हत्या कर दीमृतक के सगे भाई सुनील ने आरोप लगाया कि गांव की युवती ने मेरे भाई को सोमवार देर रात में अपने घर में बुला लिया। हम लोग अपने भाई का आने का इंतजार करते रहे लेकिन मेरा भाई सुबह होने तक घर को वापस नहीं लौटा। हत्यारों ने मेरे भाई को अपने घर में ही बंद करके धारदार हथयारों से जानसे मारकर गांव के जंगल में ले जाकर पेड़ लटका दिया। गांव के लोगों ने मंगलवार सुबह पेड़ युवक का शव लटका देखा तो गांव के लोगों के होश उड़ गए। गांव के लोगों ने आनन फानन मृतक के परिजनों और पुलिस को को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता मोहरपाल ने गांव के ही लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की फांसी के फंदे पर जंगल में पेड़ पर शव लटका मिला था। सुबह होने पर गांव के लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी थी। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। तहरीर के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,