दो पक्षों में पथराव, एकदर्जन घायल

 चन्दौसी रविवार को थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव आहलादपुर चम्पू उर्फ चमरपुरा में राशन डीलर ग्राहक को कम राशन देने लगा तो ग्राहक ने राशन लेने से इंकार कर दिया। कहा कि मैं तुम्हारी शिकायत कंट्रोल रूप पर करूंगा। वहां से ग्राहक अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते में राशन डीलर के पक्ष के कुछ लोगों ने ग्राहक को लाठी डंडो से मारपीट। जब ग्राहक के पक्ष वालों को पता चलता तो बाद में दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। गांव वालों ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की ओर से घायल लोगों को चन्दौसी के सीएचसी में भर्ती कराया। अस्पताल में भी दोनों पक्षों में गली- गलौज ओर मारपीट हई। अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। मेडीकल कराने आए पुलिसकर्मी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष किसी समझौते को तैयार नहीं थेराशन डीलर राधेश्याम के पक्ष की ओर से द्वारिकी , डाल चन्द्र पुत्रगण होरी लाल, विनोद,पुत्र रामकुवंर ,चरन सिंह, रामसिंह पुत्रगण श्यामलाल, शिवधारा पत्नी सुरेश, लाखन पुत्र छोटे ,वहीं दूसरे पक्ष ग्राहक की ओर से घायलों में मुकुल,राममिलन पुत्रगण कुवरपाल सिंह, माला पत्नी विशेषपाल सिंह, किरन पाल सिंह, कुवंरपाल सिंह पुत्रगण राजेन्द्र सिंह, घायल हो गए। जिन्हे चन्दौसी के सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं दोनो पक्षों की ओर थाना बनियाठेर में तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराने की मांग की है। पूर्ति अधिकारी सजनलाल ने बताया कि गांव में जाकर राशन विक्रेता से पुछताछ की गई कि राशन को लेकर विवाद बताया गया था। लेकिन वहां के लोगों राशन की शिकायत न बताकर पुरानी रंजिश का मामला बताया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,