डॉ फरीद अहमद सल्फी ने भीटपरा में गरीबों को भोजन वितरित किया

लॉक डाउन को लेकर लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है वहीं सिद्धार्थनगर जिले के डॉ फरीद अहमद सल्फी ने आज ग्राम पंचायत भीटपरा में रह रहे गरीब असहाय परिवारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, सिनेटाइजर, साबुन,गल्पस व भोजन का  वितरित किया,साथ ही वह रास्ते पर चलने वाले बिना मास्क के लोगों को मास्क देकर उन्हें जागरूक करते हुए दिखाई दिए । वही डॉ फरीद अहमद सल्फी का कहना था कि यह हमारा कर्तव्य है वहीं पर उन्होंने कहा कि हम लोटन क्षेत्र के सभी गांवों में जाकर वहां के रह रहे गरीब परिवारों को सहयता प्रदान कर रहे हैं जिससे कि वह भुखमरी के शिकार ना हो सके ऐसे में हम उनमें आए दिन जरूरत की सारी सामानों का वितरित कर रहे हैं साथ ही साथ रास्ते पर चलने वाले बिना मास्क के लोगों को अपील कर रहे हैं कि आप लोग
अनावश्यक घरों से ना निकले निकले तो मास्क लगाकर ही निकले इसको लेकर हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं ।
वही जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से अभी तक लगभग चालीस से पचास गांवो में जाकर सभी गरीब परिवार को प्रतिदिन उनके जरूरत की सारी सामानों को देने का काम कर रहे हैं जिससे इस महामारी में कोई भी परिवार भूखा न रह सके वही सभी लोगो को बताया गया है कि किसी को कोई जरूरत हो तो वे बिना किसी रोकटोक के आकर हमसे संपर्क कर सकते है जिससे उनके जरूरत के सामानों को उनतक पहुँचाया जा सके ।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?