डॉ० नीलकंठ तिवारी ने संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, राज्य संग्रहालय निदेशालय तथा राज्य पुरातत्व निदेशालय के कार्यों की समीक्षा की
संग्रहालयों में कोविड-19 की सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
निदेशालयों द्वारा किये गये कार्यो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के निर्देश
प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आम जनमानस तक पहुचाने हेतु कार्यक्रमों के वीडियो एवं छायाचित्रों को विभाग की बेवसाइट पर अपलोड किये जाने के निर्देश
लखनऊः 29 मई, 2020
डॉ० नीलकंठ तिवारी, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति, पर्यटन, धर्माण कार्य एवं प्रोटोकाल विभाग उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 29 मई, 2020 को पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ में संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, राज्य संग्रहालय निदेशालय तथा राज्य पुरातत्व निदेशालय के कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव करते हुए किस तरह से संस्कृति विभाग की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाय इस पर चर्चा की गयी। इस सम्बन्ध में मा० मंत्री जी द्वारा संस्कृति विभाग के अधीनस्थ संग्रहालय निदेशालय एवं पुरातत्व निदेशालय को निर्देश दिये गये कि संग्रहालयों में कोविड-19 की सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाये। जिस हेतु निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय को एक प्रोटोकाल तैयार करने के लिए निर्देश दिये गये है। उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय के बाहर हाथ धुलने हेतु वॉशवेशिन एवं उचित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं तथा समस्त निदेशालयों द्वारा किये गये कार्यो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये है।
संस्कृति विभाग द्वारा हस्तिनापुर में बनाये जाने वाले सांस्कृतिक संग्रहालय हेतु डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (क्च्त्) तैयार कराने के निर्देश भी मा0 मंत्री जी द्वारा प्रदान किये गये हैं। संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा तैयार की जा रही संस्कृति नीति में कोविङ-19 से पहले एवं बाद की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए उसमें आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिये गये है।
संस्कृति विभाग द्वारा अब तक कराये गये प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आम जनमानस तक पहुचाने हेतु कार्यक्रमों के वीडियो एवं छायाचित्रों को विभाग की बेवसाइट पर अपलोड किये जाने के निर्देश भी मा० मंत्री जी द्वारा दिये गये है।