डॉक्टरों व कर्मचारियों का किया सम्मान

कोरोना वायरस की लड़ाई में डॉक्टरों की अहम भूमिका



 रायबरेली, सामाजिक स्तर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले भाजपा नेता डॉ. अनुराग पांडे ने कोरोना योद्धाओं में शामिल डॉक्टर व कर्मचारियों को अंग वस्त्र व सुरक्षा किड देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी में डाक्टरों की अहम भूमिका है। जहां एक तरफ देश का हर आदमी लाकडाउन के चलते घरों में रहने के लिए मजबूर है वहीं डॉक्टर अपनी जान पर खेलकर अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे है। गुरुवार सुबह भाजपा नेता डॉ अनुराग पांडे ने जिला अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा जो प्रवासी मजदूर बाहर अलगअलग राज्यों से आ रहे हैं वह सोशल डिस्टेंस का पालन करें। यह ऐसी बीमारी है जो छूने से होती है जिससे सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। सोशल डिस्टेंस का पालन करेंइस मौके पर प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र व डॉ अनुराग पांडे, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव व आरपी सिंह कंदरपुर, राकेश तिवारी, युवा नेता विनय शुक्लाआशुतोष पांडे आदि मौजूद रहे। डलमऊ। भाजपाइयों द्वारा डलमऊ सीएचसी में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। अस्पताल के चिकित्सकों सहित पैरा मेडिकल स्टाफ को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। भाजपा नेता जेपी सिंह ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए कहा कि चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ इस विषम परिस्थिति में हम सब की जीवन रक्षा के लिए कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे है। भाजपा नेता विनीत त्रिवेदी और सुधीर जायसवाल ने अधीक्षक डॉ. बीके सिंह चौहान, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. रोहित चौरसिया, रामबहादुर यादवअजय सिंह, देवी प्रसाद वर्मा, राजेश कुमार, चिंतामणि, प्रतिभा, अभिषेक वर्मा, निर्भय श्रीवास्तव योध्दाओं का सम्मान किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,