दूरदर्शन पर स्वयंप्रभा चैनल के शुरू होने से यूपी बोर्ड के छात्र/छात्राएं खुश: रामसजीवन प्रजापति


ललितपुर।
सरस्वती मन्दिर इण्टर कॉलेज मड़ावरा के वरिष्ठ प्रधानाचार्य/जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ललितपुर ने कहा कि दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल द्वारा ई-लर्निंग से उ०प्र० बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र/छात्राओं व अविभावकों में बेहद खुशी देखने को मिल रही है। कहा कि वेसे तो माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए विभिन्न माध्यमों से e-कक्षाएं चलाईं जा रही है लेकिन स्वयंप्रभा चैनल के शुरू होने से ऐसे बच्चे जिनके पास स्मार्ट फोन नही है उन्हें घर बैठे टीवी पर देख कर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।  01-05-2020 से स्वयंप्रभा चैनल प्रात: 11 बजे से  1 बजे तक और शाम 4-30 से 6-30 तक दूरदर्शन में प्रसारण किया जाता है। सभी कक्षाओं हेतु e-book भी उपलब्ध है। उ०प्र०के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कोरोना की महामारी के चलते चल रहे लॉक डाउन के समय में छात्र/छात्राओं के हित में यह सराहनीय कदम उठाए गए। सरकार के इस कदम की अविभावक व बुद्धिजीवी समुदाय तारीफ करते नजर आ रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रयागराज द्वारा की गई इस पहल का प्रदेश के ललितपुर जिले में माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्यो ने भी इसे स्वागत योग्य बताया है। ललितपुर जिले के शिक्षा विभाग के मुखिया जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर संवाद के माध्यम से प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि लॉक डाउन के चलते छात्र/छात्राओं को घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?