ईद उल फितर की घरों सादगीपूर्ण ढंग से नमाज अदा कर देश में अमन एवं चैन की माँगी दुआ

सोशल डिस्टेंस के साथ घरों में भी अदा की गई ईद उल फितर की नमाज 

 

* मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को शोसल डिस्टेंस के साथ दी ईद की मुबारकबाद


मड़ावरा (ललितपुर)।

तहसील मड़ावरा अंतर्गत

कस्बा मड़ावरा में सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन का सहयोग करते हुऐ ईद उल फितर की नमाज घरों में अदा की।रविवार को चांद देखने के बाद मुस्लिम समुदाय को अगले ईद के दिन का बेसब्री से इंतजार शुरू हो जाता है। सोमवार को कस्बे में सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल फितर की नमाज मस्जिदों में अदा न करके अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंस के साथ 

नमाज अदा की। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर ही देश मे अमन और चैन की दुआ मांगी। इसके साथ ही पूरी दुनिया मे चल रही कोरोना महामारी से निजात पाने की भी दुआ मांगी।। 

 

ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घरों में रहते हुए कस्बे में दादा रहमान खां,अजमेरी खान ठेकेदार, मुजीम खान मास्टर, साजिद खान, हाजी कामरान, हाजी नत्थू खान,मास्टर जमील खान, यासीन मास्टर, मुन्नाशाह, असरफ ठेकेदार,सराफत अली,शाकिर अली, भज्जू पठान,असगर खान,इस्माइल खान न्यू लाइट,रफीस खां सदर,अजीज मोहम्मद, नासिर खान, इमरान खान, मु0 जाकिर मंसूरी, अनीश मंसूरी, जाकिर खां, जाबेद ठेकेदार, अरमान खान, रिजवान खान, शाजिद खान, लियाकत अली, मंजू खान, निजाम खान आदि ने दूरभाष व वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ईद की मुबारकबाद एक दूसरे को दी।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,