एसडीएम दीपेंद्र यादव ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर गंगा के बेले में 2000 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई

गुन्नौर गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव शाहजहानाबाद में गंगा के किनारे एसडीएम दीपेंद्र यादव ने राजस्व विभाग की टीम गठित कर मंगलवार को शाहजहानाबाद जंगल में गंगा के बेले में 2000 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। जिसके बाद वन विभाग लिए वृक्षारोपण करने के लिए सौंप दी। जिससे हवा शुद्ध रह सकेमर रहे। एसडीएम ने वन विभाग से कहा इस जमीन में सभी प्रजातियों सुंदर-सुंदर पेड़ लगने चाहिएजिससे गांव के साथ-साथ गुन्नौर क्षेत्र का नाम हो जाए और यह एक सुंदर वन बन जाए। एसडीएम दीपेंद्र यादव ने राजस्व विभाग से कानूनगो राधेश्यामसतीश गुप्ता, पीतांबर सिंह, हल्का लेखपाल सुनील कुमार यादवमुकेश कुमार यादव, शिवम् वाष्णैय सहित 6 लोगों की टीम गठित और निर्देश दिए कि किसी भी तरह की कोई भी दबंग बाधा डालता तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग टीम जमीन की पैमाइश कर अवैध कब्जे को हटवा रही हैं। कब्जामुक्त कराई गई भूमि पर पौधरोपण कराया जाएगा। जेसीबी मशीन इस्तेमाल किया जा रहा है। पैमाइश राजस्व विभाग की टीमें कर रही हैअवैध कब्जा हटाने का अभियान जारी रहेगा। जब तक चिन्हित गई पूरी जमीन कब्जा मुक्त ना जाए। एसडीएम दीपेंद्र यादव बताया कि इस भूमि को कब्जा मुक्त कराकर इस भूमि में बहुत ही सुंदर बन बनाया जाएगा जिससे वातावरण शुद्ध होगा और पशु पक्षियों को राहत मिलेगी और क्षेत्र के लोगों को शुद्ध हवा मिलेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,