गरीब असहायों को ट्रस्ट बांट रहा अनवरत राहत सामग्री

रूदौली अयोध्या। देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है लॉक डाउन के चलते मजदूर तबके की रोजीरोटी बन्द हो जाने से उनका परिवार भुखमरी का कष्ट झेलने पर मजबूर हो गया है। इस लॉक डाउन के दौरान गरीबो व असहाय लोगो की मदद के लिए हुमान लाइफ केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद आसिफ द्वारा राशन,नगदी व अन्य सामग्री के वितरण का कार्य अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि रौजागांव चीनी मिल के निकट हमारे कैम्प कार्यालय पर सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक प्रतिदिन  सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए  क्षेत्र के गनौली, वाजिद पुर, खुर्दहा, दीवाली,कोपेपुर,रौजागांव  , गोगावां, मुस्काबाद, सहनी, सुलेमान पुर आदि  ग्रामो के बेसहारा,गरीब व जरूरत मंदो को राशन आदि का वितरण किया जाता है। शासन व हमारी मंशा यही है कि हमारे क्षेत्र में कोई भी गरीब मजदूर व उनका परिवार भूखा न सोये। रमजान का पवित्र माह की आज से शुरुआत हो रही है कोई भी जरूरत मन्द रोजेदार राशन,सब्जी सहित अन्य सामान कैम्प कार्यालय से प्राप्त कर सकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?