गर्मी से लोग बेहाल,पारा पहुंचा 40 डिग्री पार

 संभल गर्मी ने अपने तेवर तिखे कर दिए हैं। गर्मी के मौसम में मंगलवार की दोपहर पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा तो लोग गर्मी से बिलबिला गए। पंखे और कूलर के सामने रहने के बाद भी पसीना नहीं रुका। वक्त रात का हो गया लेकिन गर्मी के चलते राहत नहीं मिल नहीं मिल सकी। कई इलाकों में बिजली कटौती के चलते लोगों को बड़ी दिक्कतें हुई। __ दरअसल पिछले कई दिनों सुबह से ही सूर्यदेव की तपिश के चलते लोग बेहाल हैं और शाम होने तक गर्मी के चलते दुश्वारियां से जूझे रहे हैं लेकिन मंगलवार का दिन बेहद गर्म रहा। सुबह से ही चिलचिलाती धूप की वजह से पसीना निकलने लगा। लाकडाउन के दौरान कुछ लोग जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए बाहर निकले तो मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही सिर को धूप से बचाने के लिए अंगौछे का इस्तेमाल किया। बाइक पर चलने के दौरान गर्म हवा ने होश उडाए और शीतल पेय पदार्थ भी नहीं मिल पाए। क्योंकि लाक डाउन में शिकंजी, गन्ने के रस के ठेले भी नहीं लग रहे। दोपहर के वक्त गली मुहल्लों में भी सन्नाटे का माहौल बन गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,