गौ मूत्र सेवन से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्नों के उत्तर:-

प्रश्न) गौमूत्र किस समय पर लें?


उत्तर ) गौमूत्र लेने का श्रेष्ठ समय प्रातःकालका होता है और इसे पेट साफ करने के बाद खाली पेट लेना चाहिए। गौमूत्र सेवन के 1 घंटे पश्चात ही भोजन करना चाहिए।


प्रश्न) गौमूत्र कौन न लें?


उत्तर) मांसाहारी व्यक्ति को गौमूत्र नहीं लेना चाहिए। यदि मांसाहारी हो तो गौमूत्र लेने के 15 दिन पहले मांसाहार का त्याग कर देना चाहिए। पित्तप्रकृति वाले व्यक्ति को सीधे गौमूत्र नहीं लेना चाहिए, गौमूत्र को पानी में मिला कर लेना चाहिए। पीलिया के रोगी को गौमूत्र नहीं लेना चाहिए। देर रात्रि में गौमूत्र नहीं लेना चाहिए। ग्रीष्म ऋतु में गौमूत्र कम मात्र में लेना चाहिए। 


प्रश्न ) क्या गौमूत्र पानी के साथ लें? 


उत्तर ) अगर शरीर में पित्त बढ़ा हुआ है तो गौमूत्र पानी के साथ लें अथवा बिना पानी के लें।


प्रश्न )अन्य पदार्थों के साथ मिलकर गौमूत्र की क्या विशेषता है? (जैसे की गुड़ और गौमूत्र आदि संयोग)


उत्तर ) गौमूत्र किसी भी प्राकृतिक औषधी के साथ मिलकर उसके गुण-धर्म को बीस गुणा बढ़ा देता है। गौमूत्र का कई खाद्य पदार्थों के साथ अच्छा संबंध है जैसे गौमूत्र के साथ गुड़, गौमूत्र शहद के साथ आदि।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?