घण्टी बजी तो पहुँची ममता_


आज शनिवार 16 मईको महाअभियान के 43 वे दिन घर घर पहुचकर ममता ट्रस्ट ने लखनऊ के कोने कोने में खोज खोज कर 10-10 दिन का राशन पहुचाया।स्वयं चीफ ट्रस्टी एवं इस महाअभियान के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा स्वयं घरों पर जाकर राशन,फल एवं स्वास्थ्य किट प्रदान किया और उनका हाल भी जाना,उन्होंने बताया एक बूढ़ी माता  जो आंख से दिव्यांग भी थी,निकल कर जब राशन लेने आई तो उनके आंख में आंसू था     मैने पूंछा आप रो क्यो रही हो कहने लगी तुम्हार सेवा देखके भगवान की याद आव गवा ब भगवान तुमका सुखी राखे।ऐसे ही जगह जगह बुजुर्ग,दिव्यांग,महिलाएं,आदि जरूरतमन्दों को आज 2540 परिवारों को सहायता पहुचाई गयी।

आज 43वे दिन श्रम विहार नगर एवं  गढ़ी कनौरा के जरूरतमन्दों को चिकित्सकीय मानकों के अनुपालन के साथ राशन,एवं स्वास्थ्य किट आदि बांटा गया जिसमे मुख्य रूप से लक्ष्मी नारायण गुप्ता,कमल किशोर त्रिपाठी,अशोक मौर्य ,अविनाश मिश्र, एवं विवेक पाल मौजूद रहे।रेसकोर्स कैंट के नजदीक मलिन बस्तियों में भी राशन एवं सेनेटजर तथा मास्क बांटा गया जिसमें प्रमोद शर्मा,शिवम अग्रवाल,डर रंजीता शर्मा,रितेश, आशीष,मिट्ठू एवं सूरज का विशेष सहयोग रहा।आज के वितरण व्यवस्था एवं चिकत्सीय मानकों के प्रबंधन में अभियान के मुख्य संरक्षक एड विपिन मिश्रा, मुख्य प्रभारी नवीन मिश्रा,  सहसंयोजक मोहित मिश्रासोसल मीडिया प्रभारी आयुष मिश्रा, स्टोर प्रभारी अजय सिंह आलोक शर्मा,उमाशंकर विजय सिंह राकेश भरती एवं अभयराज ने अमूल्य सहयोग प्रदान किया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?