घर मे लगी आग, गृहस्थी का लाखों रुपयों का सामान जलकर हुआ राख * शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

ललितपुर।

मडावरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत साढूमल में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दुर्गा मंदिर वाली गली के नजदीक एक घर में अचानक आग लग गई। घर में आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों  ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घर झोपड़ी जैसा बना हुआ था ऊपर से  बिजली के तार निकले हुए थे अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है  घर के मालिक खेमचंद कुशवाहा पुत्र बृजलाल कुशवाहा ने बताया कि हम लोग बाजार में दुकान पर सब्जी बेच रहे थे तभी मोहल्लेवासियों द्वारा पता चला कि आपके घर पर आग लग गई है आप जल्दी चलिए आनन-फानन में दुकान छोड़कर घर पर गए तो घर पूरी तरह से आग में तब्दील था। सुबह करीब 11 बजे घर में अचानक आग लग गई घर से धुआं उठता देख वहां अफरातफरी मच गई घर में से अचानक धुआं निकलते देख भारी संख्या में गली व मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए लोगों ने बाल्टी आदि से पानी लेकर आग बुझाने की पूरी कोशिश लेकिन आग बहुत भयानक थी घर में आग कैसे लगी इस बारे में पता नहीं चल सका है

घर में आग लगने से घर में रखे कपड़े बिस्तर सिलाई मशीन बर्तन पंखे, मोटर साइकिल, गेहूं, चना मसूर, भूसा सहित अन्य कई जरूरी सामान जलकर राख हो गये। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी हैं आगजनी से करीब  4 /5 लाख रुपए की संपत्ति जल गयी। स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना तुरंत ग्राम सभा प्रतिनिधि नसीर अहमद व पुलिस को दे गई। थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,