घर सुलतानपुर फाउंडेशन की टीम ने किया रक्तदान
सुलतानपुर। लाकडाउन में रक्त की कमी ना हो इसलिए 15 मई को घर सुल्तानपुर फाउंडेशन ने भी ब्लड बैंक सुल्तानपुर के आह्वाहन पर रक्तदान किया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए टीम सदस्यों ने रक्तदान किया। _ कोरोना के संक्रमण काल के इस गंभीर दौर में देश के विभिन्न ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई क्योंकि सामान्य रक्तदान नहीं हो पा रहे हैं। घर सुल्तानपुर फाउंडेशन टीम सुल्तानपुर जिले में रक्त की कमी ना हो इसलिए सदस्यों ने रक्तदान का निर्णय लिया। साथ आगे रक्तदान के लिए संकल्प लिया गयाआज रक्तदान करने वालों में टीम के वरुण मिश्रा, डॉ सरिता इराज नीरज कसौधन, पिंकी मिश्रा,अरविंद पाण्डेय , विष्णु, अभय, राजेश तिवारी हनुमानगढ़ी अश्विन गुप्ता सहित 14 लोग रहे और अगली बार के लिए 35 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया। रक्तदान शिविर व्यवस्था में डॉ रमेश मिश्रा , अनुराग गुप्ता ,हिमांशू श्रीवास्तव, अम्बरीष मिश्रा ,विकास गुप्ता नितिन मिश्रा का योगदान रहा ज्ञात हो कि संस्था द्वारा गरीब परिवारों को राशन किट भी वितरित की जा रही है और गाय एवं बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है एवं घायलों का उपचार भी किया जा रहा है।