घरों में ही अदा की अलविदा जुमे की नमाज

रमजान के आखिरी जुमे पर शासन की गाइडलाइन का किया पालन,मस्जिदों पर पुलिस रही मुस्तैद


संभल कोरोना को लेकर पूरे देश लाकडाउन लागू है। लाकडाउन शासन-प्रशासन ने लोगों को मीटर की दूरी बनाए रखने का आदेश दिया है। जबकि मुस्लिम समाज रमजान चल रहे हैं। रमाजान शुक्रवार को अंतिम जुम्मा अलविदा था। जुम्मा अलविदा पर शहर मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा हो इसके लिए संभल में प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालाशहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। जिसके चलते लोगों ने अपने में ही नमाज अदा की और सरकार गाइडलाइन का पालन कियासंभल के जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण और संभल के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने चौधरी सराय से हुए शंकर कालेज चौराहें, संभल शाही जामा मस्जिद आदि लोगों पर पहुंचकर जायजा लिया। इसी साथ मस्जिदों के इमामों से सामूहिक नमाज अदा ना करने की अपील की। संभल एसडीएम राजेश कुमारक्षेत्राधिकारी सिद्वार्थ, कोतवाली निरीक्षक अमित कुमार आदि पुलिस कर्मियों ने फ्लैगमार्च किया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?