ग्राम पंचायत गौना ने मजदूरों को मुहैया कराया भोजन * बसों के जरिये प्रशासन ने मजदूरों को भेजा गंतव्य तक

ललितपुर।

जनपद के विकास खण्ड मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गौना से सटे उत्तर-प्रदेश/मध्य-प्रदेश सीमा बॉर्डर पर मुम्बई, महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना एवं अन्य जगहों से पैदल तो कोई ट्रक एबं अन्य वाहनों से आये कामगार मजदूरों को ग्राम पंचायत गौना प्रधान रचना राजा, प्रतिनिधि सोनू राजा, ग्राम विकास अधिकारी निखिल मित्तल, सौरभ पाल, बबलू  आदि के द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार के निर्देशन पर लगभग 2000 लोगों को जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं उनको भोजन तथा ठंडे पेयजल की व्यबस्था की गई। प्रशासन द्वारा बसों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बताया गया कि यहां से इन मजदूरों को उनके जिले में  भेजा जा रहा है। वहां से गांव भेजे जाएंगे। 

 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,