ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के संस्थापक स्व.बालेश्वर लाल जी को अर्पित किये श्रद्धा सुमन

पत्रकारों ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अर्पित किये श्रद्धासुमन

 

ललितपुर।

लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए ऑन लाइन वीडियो कांफ्रेस द्वारा की गयी बैठक

 ललितपुर-ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा करने वाले सबसे बड़े संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. के संस्थापक स्व.बाबू बालेश्वर लाल जी की 32वी जयंती लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए ज़ूम वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से ऑनलाइन बैठक आयोजित कर मनायी गयी इस दौरान जनपद की सभी तहसीलों के पदाधिकारी व् सदस्यों ने बैठक में शामिल होकर अपने विचार रखते हुए बाबू बालेश्वर लाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

      बैठक को संबोधित करते संगठन जिलाध्यक्ष सुरेश कौंते ने बाबू बालेश्वर लाल जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्व.बाबू बालेश्वर लाल जी ने 8 अगस्त 1982 को अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर संगठन की नींव रखी उन्हीं के प्रयासों से तत्कालीन महामहिम राज्यपाल मोतीलाल बोरा जी ने जिला स्थायी समिति की मान्यता पंजीकृत करने का आदेश पारित किया था जो कि सभी जनपदों में लागू होता है जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली सभी बैठकों में संगठन को विशेष आमंत्रित सदस्य की मान्यता प्राप्त है व् प्रत्येक दो माह में जनपद में आयोजित होने वाली बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है 

      ललितपुर तहसील अध्यक्ष अभिषेक अनोरा ने बाबू बालेश्वर लाल जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को पहचान दिलाने का श्रेय स्व.बालेश्वर लाल जी को ही जाता है उनहीं के प्रयासों से जनपद ही नहीं संपूर्ण प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मान मिला। 

     तहसील मड़ावरा प्रभारी प्रियंक सर्राफ ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार ही समाचार पत्रों की रीढ़ हैं ग्रामीण पत्रकार अपनी जी जान लगाकर खबरों को खोजता है जिसमें कभी-कभी भारी विरोध का भी सामना करना पड़ता है ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा की सोच रखते हुए स्व.बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना की जो की आज 25 हजार सदस्यों वाला विशाल संगठन बन चुका है। इसके साथ ही अन्य वक्ताओं में मनोज तिवारी,राहुल श्रोती, शंकर लाल छिल्ला, लवकुश तिवारी आदि ने भी संगठन संस्थापक बालेश्वर लाल को अपने विचारों के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस दौरान बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेश कौंते, अभिषेक अनोरा, सुरेश टोंटे विरधा,  प्रियंक सर्राफ, राहुल श्रोती, शंकर लाल छिल्ला, अवतार सिंह यादव, लवकुश तिवारी कल्याणपुरा, विशाल सांडिल्य, बहादुर सिंह, मनोज तिवारी आदि सभी तहसीलों के पदाधिकारी व् सदस्य ऑनलाइन उपस्तिथ रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,