गुन्नौर के दो गांवों में पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले

 


जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर हो गई 29,लगातार केस मिलने पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप



संभल में शुक्रवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गई। वहीं, सात इलाके हॉटस्पॉट की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं। शुक्रवार को पांच नए मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिले के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, शुक्रवार को गुन्नौर तहसील के दो गांवों के रहने वाले पांच लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। तहसील क्षेत्र के गांव तरफरी निवासी दो युवक दिल्ली में रहकर फल-सब्जी बेचने का काम करते हैं। गांव मेहुआ हसनगंज निवासी तीन युवक पिछले कई महीनों से दिल्ली की आजादपुर मंडी में पल्लेदारी करते थे। लाकडाउन लगने के बाद मंडी में काम बंद हो गया तो पांचों युवकों ने 29 अप्रैल को अपने गांव का रुख कर लिया। दिल्ली से आने वाले तरफरी निवासी दोनों युवक अपने घर में लगभग चार से पांच घंटे रुके। इसके बाद गांव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को उनके बारे में जानकारी दे दी। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों युवकों को 29 अप्रैल को क्वारंटाइन करके उनके नमूने जांच के लिए भेज दिए। वहींमेहुआ हसनगंज निवासी युवकों के गांव में आने के बाद ग्राम प्रधान ने 2 मई को स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। तीनों को 2 मई को ही क्वारंटाइन कर जांच के लिए नमूने भेजे गए थे।


जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 29



संभल। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को 5 कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिले में हडकंप मच गया है। जनपद में अभीतक 29 कोरोना संक्रमण पाये जाने की पुष्टि की गई है। जिनमें से तमिलनाडु निवासी एक 76 वर्षीय जमाती की मौत हो गई है।8 कोरोना संक्रमितों ने वायरस को मात दे दी है।20 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।


जिले में सात इलाके हुए हॉटस्पॉट


संभल।कोरोना वायरस के चलते जिले में पांच इलाके हॉटस्पॉट पहले से ही थे। जबकि शुक्रवार को पांच नए केस सामने आने के बाद गांव तरफरी और मेहुआहसनगंज को भी पुलिस ने हॉटस्पॉट कर दिए हैं। जिससे हॉटस्पॉट की : संख्या सात हो गई है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। हॉटस्पॉट इलाकों में खाद्य सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम सेलोगों को उपलब्ध कराई जा रही है।


दोनों गांव के लोगों में कोरोना वायरस की दहशत



गांव तरफरी और मेहुआहसनगंज में पांच कोरोना संक्रमित युवक निकलने के बाद लोगों में कोरोना वायरस की दहशत का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं गांव के लोग एक दूसरे व्यक्ति से मिलने का परहेज कर रहे हैं। जबकि गांव के लोग अपने घरों में कैद हो गए। दोनों गांव के रास्ते सुनसान हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?