गुन्नौर पुलिस ने किया दो लूट का खुलासा

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई दो लूटों का गुन्नौर पुलिस ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है और एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दिनदहाड़े हुई दो लुटों का खुलासा करते हुए गुन्नौर सीओ डा केके सरोज व इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 26 फरवरी 2020 मिनी बैंक धारक होमगार्ड के साथ पीएनबी बैंक पैसे निकालकर पतरिया जुनावई लिंक मार्ग पर लहरा पुलिया निकट पहुंचा ही था कि तभी अपाचे बाइक पर सवार अज्ञात, बदमाशों करीब चार लाख की नकदी से भरा पुलिसका बैग लूट कर फरार हो गए थे। जिसमें से बुधवार को गुन्नौर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है। वहीं 16 नम्बर 2019 शनिवार को गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला निवासी संजय पुत्र मनोहर लाल नमकीन के थोक विक्रेता हैं। शनिवार को नमकीन व्यापारी जुनावाई कस्बे के छोटे दुकानदारों से उधारी के पैसों की उगाही करके वापिस अपने घर बबराला रहा था। तभी गुन्नौर क्षेत्र के गांव सैजना मुस्लिम के नजदीक तीन बाईक सवार युवकों ने व्यापारी जबरदस्ती एक लाख 86 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए। गुन्नौर सी ओ डॉक्टर कृष्णकांत सरोज ने बताया पुलिस ने एक आरोपी जिला बदायूं के थाना जरीफनगर के मौहम्मदपुर कुड़ई निवासी ओमकार पुत्र गंगासहाय को जुनावई क्षेत्र के रिवाड़ा मन्दिर चौक से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसक पास से 80 हजार रुपये एक तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस 315 बोर एक मोबाईल बरामद किया गया है। इसके दो आरोपी गन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरई निवासी श्रीपाल सिंह पुत्र महाबीर सिंह व जिला बदायूं के थाना जरीफनगर निवासी चौधरी उर्फ किशोर पुत्र छोटेलाल अभी फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,