हमारा प्यारी माँ


हर किसी मनुष्य के जीवन मे परिवार बहुत महत्व रखता है।परिवार से किसी व्यक्ति को पहचान मिलती है और परिवार से ही हर किसी को सब कुछ सीखने को मिलता है। परिवार सभी लोगो को जोड़े रखता है और दुख सुख में सभी एक दूसरे का साथ देते है। परिवार के बिना ये जीवन अधूरा है। परिवार में अनमोल रत्न है एक मे माँ दुनिया का सबसे पवित्र सबाब है माँ जो जन्म देती जी, माँ जो ध्यान रखती है, माँ जिसके लिए उसका परिवार है सब कुछ,माँ घर को एक माला की तरह पिरोती है, माँ जो खुद से पहले बच्चों के बारे में सोचती है। हर हसीं का नाम है माँ। मैं ही हु नादान जो खुदगर्ज़ हु ज़रा क्योकि  मेरे लिए अनमोल मेरी माँ है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?