हँसरा गाँव में सौभाग्य योजना लगी डीपी के अन्दर खराबी आने से विद्युत व्यवस्था चौपट

डीपी से निकल रहा है लो बोल्टेज, लोग परेशान

* ठेकेदार ने लगभग 6 माह पूर्व लगाई थी डीपी, समस्या के निस्तारण हेतु नहीं सुन रहा कोई


 

ललितपुर

ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम हँसरा में

विद्युत आपूर्ति ठीक से होने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। एक तरफ गर्मी चरम पर है वहीं दूसरी ओर विद्युत व्यवस्था चौपट है।  विगत 15 दिनों से ग्राम हँसरा में ट्रांसफार्मर से लो बोल्टेज निकलने के कारण न ही लोगों के घरों में उजाला हो रहा है और न ही विद्युत उपकरण चल रहें हैं। ऐसे हालत में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। ट्रांसफार्मर से लो बोल्टेज निकालने के कारण लोग बेहद परेशान हैं। 

उल्लेखनीय है कि ग्राम हँसरा में लगभग 6 माह पूर्व सौभाग्य योजनांतर्गत विद्युत ठेकेदार द्वारा

ट्रांसफार्मर लगाया था। गांव ट्रांसफर लगने के बाद प्रारम्भ में तो लोगों को अच्छा बोल्टेज मिला जिससे लोगों ने राहत कि सांस ली। किन्तु इधर लगभग 15 दिनों से बिजली आते ही लो बोल्टेज ट्रांसफर से निकल रहा है। भीषण गर्मी में लो बोल्टेज मिलने से लोग परेशान हैं। विद्युत व्यवस्था ठीक करने गये लाइनमैन ने बताया कि ट्रांसफार्मर के अंदर खराबी है जिसके कारण बोल्टेज ठीक से नहीं मिल रहा है। ट्रांसफर के सम्बंध में ठेकेदार से वार्ता करने के लिये प्रयास किया गया किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया। लो बोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। विद्युत समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के सामाधन की मांग की है। 

 

 

इनका कहना

ग्राम हँसरा में डीपी में खराबी से लो बोल्टेज की समस्या के संबंध में अवर अभियंता विद्युत मड़ावरा एसपी सिंह कहते हैं  कि उनकी ठेकेदार से बात हुई है ठेकेदार का कहना है कि लॉक डाउन के कारण सामान रास्ते मे फंसा है। लॉक डाउन खत्म होते ही व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि कार्यवाही हेतु विभाग के उच्चाधिकारियों लिये पत्राचार कर दिया गया है। जैसे ही सामान उपलब्ध होता है विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने को पूरा प्रयास किया जाएगा।

 

एसपी सिंह

अवर अभियंता, 

मड़ावरा

 

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?