हर परिस्थिति में अपने को दायित्व निभाते हैं पत्रकार: रामरतन कुशवाहा

पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है: प्रेस क्लब अध्यक्ष



ललितपुर।
हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले की अध्यक्षता व सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित सभी ने पत्रकार पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।


कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि पत्रकार हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहते हैं वर्तमान में कोरोना महामारी में भी आम जनता को हर समय सूचनाएं , बचाव सबंधी जानकारी आदि अखबारों, चैनलों, सोशल मीडिया के माध्यम उपलब्ध करा रहे है। साथ साथ व्यवस्थाओं के बारे प्रशासन, जनप्रतिनिधियों को अवगत करा रहे है सभी सम्मानित पत्रकारों को बहुत बहुत बधाई देते हुए हिन्दी को बढ़ावा देने की बात कही।


संरक्षक सुरेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता को भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। मगर कई लोगों को इस मामले में जानकारी कम है कि हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस क्यों मनाया जाता है। दरअसल, 30 मई 1826 को हिंदी भाषा में पहला समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड प्रकाशित हुआ था, जिसके कारण इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उदण्त मार्तण्ड को कोलकाता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने शुरू किया था। वह खुद ही इस अखबार के प्रकाशक और संपादक थे। ऐसे में हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने का श्रेय पंडित जुगल किशोर शुक्ल को जाता है। उदंत मार्तण्ड एक साप्ताहिक अखबार था, जोकि हर मंगलवार को प्रकाशित होता था। जिस समय इस अखबार का प्रकाशित करने का काम शुरू हुआ। उस समय बाजार में काफी अंग्रेजी, फारसी और बांग्ला अखबार मौजूद थे। ऐसे में गुलामी के समय देश में हिंदी पत्रकारिता की नींव डालने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल ही थे।


प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे अपने साथियों पर गर्व होता है जब जनपद के किसी भी कोने में कोई मामला हो और कुछ ही समय मे पत्रकार साथी आम लोगो तक जानकारी पहुँचाते है। साथ-साथ लोगो की मदद भी करते है। उन्होंने कहा कि समाज के सजग प्रहरी का बखूबी फर्ज अदा करते हैं पत्रकार साथी। अन्त में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन महामंत्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने किया।


इस दौरान संरक्षक मंजीत सिंह सलूजा, विजय जैन कल्लू, अजित भारती, कोषाध्यक्ष रमेश रैकवार, सुनील सैनी, अनूप मोदी, अंतिम जैन पारौल, पुनीत सिंह आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?