कम्यूनिटी किचन लगातार 2माह से जनता की सेवा में कार्यरत-राम निवास यादव

लखनऊ,25मई2020 को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि अपने निज निवास स्थान 3/222 विजयन्तखंड निकट मिनी स्टेडियम गोमती नगर थाना-विभूतिखंड जनपद-लखनऊ पर कम्यूनिटी किचन का संचालन 27 मार्च से लगातार किया जा रहा है इस कम्यूनिटी किचन का आज 60वां दिन है। यह कम्यूनिटी किचन लगातार 2माह से जनता की सेवा में कार्यरत है कम्यूनिटी किचन के माध्यम से लोगों को आज छोला-चावल भोजन पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे है। कम्यूनिटी किचन में भोजन की शुद्धता, साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ ही सामाजिक दूरी का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है यह कम्यूनिटी किचन लांकडाउन तक लगातार चलाने का निर्णय राम निवास यादव पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा लिया गया है तथा प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार का भोजन तैयार कराया जाता है प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में एकजुट होकर सरकार के नियमानुसार कार्य करना चाहिए तथा प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को लोगों की मदद करे जिससे प्रेरणा लेकर स्वयं मैने भी बहुत से समाज सेवकों एवं सामाजिक संगठनों से भी सहायता करने का आग्रह कर रहा हूँ इस विषम परिस्थितियों में पलायन करने वाले श्रमिकों एवं जरूरतमंदो की सहायता करना मानव धर्म है उन्होने कहाकि सामाजिक दूरी एवं मास्क लगाने से वैश्चिक महामारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। प्रतिदिन की भांति आज के दिन भी इस कम्यूनिटी किचन से लगभग 1500 भोजन पैकेट तैयार कर गरीब मजदूर तथा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले को दोपहर में वितरित किया गया है इस कम्यूनिटी किचन में चिनहट, मटियारी, उत्तरधौना, मल्हौर, लौलाई, कमता, देवा रोड़, हुसेडिया, कठौता, तखवा तथा गोमती नगर क्षेत्र एवं आस-पास के लोगों को सामाजिक दूरी बना कर वितरित किया गया है भोजन लेने वाले सभी लोगों को विशेष तौर पर मुह ढकने तथा एक-दूसरे से दूरी बनाने हेतु प्रोत्साहित भी किया जा रहा है सभी गरीब मजदूर अपना मुह ढकने के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रहे है और कोरोना योद्धाओं का सम्मान एवं सहायता करने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति कोरोना योद्धा बने इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है इसके अतिरिक्त अन्य जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन/ पुलिस प्रशासन तथा सामाजिक संगठनो के माध्यम से भोजन पैकेट वितरित किया जा रहा है राम निवास यादव ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए। यह कम्यूनिटी किचन लखनऊ में लांकडाउन तक लगातार चलता रहेगा। जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा नही रहेगा। आज इस कम्यूनिटी किचन में संजय मिश्रा, ए.पी. सिंह, प्रदीप अग्रवाल, वैभव सोनी, अखिलेश यादव, अरविन्द यादव, अनिल जायसवाल, डा0 अनूप सिंह, अवधेश पाठक, शक्ति वर्मा, योगेश गुप्ता द्वारा सहयोग किया गया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,