कम्युनिटी किचन का किया गया निरीक्षण


 रायबरेली कोराना वायरस को लेकर शासन द्वारा बरती जा रही सतर्कता के तहत शनिवार को अनिल कुमार आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने सलोन नगर पंचायत पहुंचकर एसडीएम की मौजूदगी में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कियावहां की साफ सफाई व इस्तेमाल हो रहे खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया। इस दौरान कारहिया बाजार और नसीराबाद नगर पंचायत में बनाये गए कम्युनिटी किचन की साफ सफाई और व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों जगहों की खाने की क्वालिटी फूड इंस्पेक्टर से चेक कराएं। जबकि नगर पंचायत सलोन के कम्युनिटी किचन निरीक्षण पर सब व्यवस्थित मिला। आयुक्त खाद्य सुरक्षा के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जी को कंट्रोल रूम कम्युनिटी किचन एक्वारंटाइन सेंटर इन तीनो पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। इस लिए व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए टीम लगाई गई है। लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। कोटेदार की घटतौली व सामान की ओवर रेटिंग पर भड़के ग्रामीण रायबरेली। देश मे कोरोना महामारी के चलते गरीब बेसहारा को मदद के लिए कई समाजसेवी सामने आए और उन्होंने लोगो की मदद की लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो इस समय भी अपनी जेब भरने में नही चूक रहे है। ऐसा ही एक मामला जिले की हरचंदपुर विकासखंड के दाऊद पुर ग्राम सभा मे देखने को मिलागांव का कोटेदार की घटतौली व सामान की ओवर रेटिंग कर रहा था और इसी शिकायत की जांच के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर आज गांव में गए थे। लेकिन वहा मौजूद भीड़ में सोशल डिस्टेंटिंग की धज्जियां उड़ती देख मीडिया कर्मी ने जब इस बात को इंस्पेक्टर से कहा तो वह भी मीडिया का कैमरा देख भड़क गए और मीडिया पर ही आरोप लगाने लगे। मामला हरचंदपुर विकास खंड के दाऊद पुर गांव में शनिवार को कोटेदार की जांच के लिए मुख्यालय से सप्लाई इंस्पेक्टर गए थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?