किसानों से क्रय किया गया गेहॅू का भुगतान समयानुसार किया जाये - मुकुट बिहारी वर्मा

लखनऊ 13 मई,2020

 

     उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री  मुकुट बिहारी वर्मा ने जनपद बलिया, कानपुर देहात व कन्नौज में गेहूॅ क्रय की प्रगति खराब होने पर इन जनपदों के अधिकारियों को चेतावनी देने के निर्देश दिये है। सहकारिता विभाग की गेहूॅ क्रय करने वाली संस्था पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0 एवं यू0पी0एस0एस0 के गेहॅू क्रय केन्द्रो द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष गेहॅू की खरीद की जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही की जानी चाहिए।

     श्री वर्मा आज योजना भवन में मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूॅ खरीद, विगत धान खरीद में धान एवं सी0एम0आर0 की डिलीवरी तथा एफ0सी0आई0 से भुगतान की स्थिति तथा जिला सहकारी बैंकों में अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली तथा उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक की ऋण वसूली की स्थिति की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि गेहॅू खरीद में क्रय केन्द्रो पर किसानो को किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए और किसानों से क्रय किया गया गेहॅू का भुगतान भी समयानुसार किया जाना चाहिए इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु गेहूॅ क्रय केन्द्रो पर साफ-सफाई, सेनेटाईजर की व्यवस्था एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य किया जाये।

     सहकारिता मंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि मण्डल एवं जनपद स्तर पर गेहॅू खरीद की प्रगति की समीक्षा निरन्तर की जाये और बेहतर ढंग से कार्ययोजना बनाकर गेहूॅ खरीद लक्ष्य के सापेक्ष की जाये और गेहूॅ क्रय केन्द्रो पर बोरो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये इसका भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

     प्रमुख सचिव सहकारिता श्री एम0वी0एस0 रामी रेडडी ने कहा कि सहकारिता विभाग के अधिकारी व गेहॅू क्रय करने वाली संस्था के केन्द्रो द्वारा मेहनत से कार्य करते हुए गेहॅू क्रय लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करेें। उन्होने यह भी कहा कि गेहूॅ खरीद में जिन जनपदों की प्रगति खराब है वह जनपद मेहनत करके एक सप्ताह में सुधार लाये अन्यथा कडी़  कार्यवाही की जायेगी।

     बैठक में आयुक्त एवं निबंधक श्री एस0वी0एस0 रंगाराव, प्रबन्ध निदेशक पी0सी0एफ0 श्री मासूम अली सरवर, प्रबन्ध निदेशक पी0सी0यू0 श्री मनोज द्विवेदी, प्रबन्ध निदेशक यू0पी0एस0एस0 श्री राजीव यादव सहित अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?